मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किये थे। उन्होंने 7 मैचों में 5.26 के इकॉनमी रेट की मदद से 24 विकेट हासिल किये थे। हालांकि उन्हें टूर्नामेंट के शुरूआती 4 मैच नहीं खिलाये गए थे इसके बावजूद वो विकेट लेने के मामलें में टॉप पर थे। आपको बता दे कि भारत वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंच था जहां ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें हरा दिया था। हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में गए थे और खिलाड़ियों से बातचीत की थी। वहीं शमी ने अब उस बातचीत का खुलासा किया है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने कहा कि, "जब हमारा दिल टूटा हुआ था, हम रो रहे थे, जब हम खाना भी नहीं खा रहे थे, उसी वक्त मोदी जी आये। उन्होंने हमें आत्मविश्वास दिया। उन्होंने कहा, बहुत अच्छा खेले हो आप लोग, हम आपके साथ हैं, पूरा भारत आपके साथ हैं। जब आप ऐसी बात सुनते हैं तो आपको अच्छा लगता है।" शमी को लेकर खबर है कि शमी अभी भी टखने की चोट से उबर रहे है और ऐसे में वो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों से भी बाहर हो सकते है।