जीवा को मिला क्रिसमस गिफ्ट, लियोनेल मेस्सी ने भेजी अर्जेंटीना की जर्सी

इस समय सोशल मीडिया पर जीवा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें देखा जा सकता है कि वो अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की जर्सी पहने हुए हैं। अगर आप भी ये तस्वीरें देखकर हैरान हैं तो बता दें कि अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने क्रिस्मस पर जीवा को अपनी ऑटोग्राफ की हुई जर्सी भेजी है।
ये दोनों तस्वीरें मंगलवार (27 दिसंबर) को जीवा सिंह धोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गईं। जीवा का सोशल मीडिया उनके माता-पिता एमएस धोनी और साक्षी धोनी हैंडल करते हैं। ऐसे में उनके माता-पिता ने ये दो तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन में लिखा जैसे पापा, वैसी बेटी।