IND vs AUS: एमएस धोनी इतिहास रचने के करीब,इतने रन मारते ही बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड
2 मार्च,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जानें वाले पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
धोनी अगर इस मुकाबले में 92 रन बनाने में सफल होते हैं तो वो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 17000 रन पूरे कर लेंगे। वो ये कारनामा करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे।
तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अब तक भारत के चार बल्लेबाजों ने ही 17000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और सौरव गांगुली का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से धोनी शानदार फॉर्म में हैं और अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi