मुजीब उर रहमान ने पहले ओवर में विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले चौथे अफगान क्रिकेटर बने
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने शुक्रवार (3 नवंबर) को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बना दिया। मुजीब ने पारी के पहले ओवर में वेस्ली बरेसी को एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह मुजीब के वनडे करियर का 100वां…
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने शुक्रवार (3 नवंबर) को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बना दिया। मुजीब ने पारी के पहले ओवर में वेस्ली बरेसी को एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह मुजीब के वनडे करियर का 100वां विकेट है। वह 73वें मैच में इस आकंड़े तक पहुंचे हैं।
मुजीब अफगानिस्तान के लिए वनडे में 100 या उस ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले राशिद खान, मोहम्मद नबी और दौलत जादरान ने अफगानिस्तान के लिए यह कारनामा किया था।
बता दें कि इस मुकाबले में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने लखऩऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहार वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का
फैसला किया। अफगानिस्तान टीम में नवीन उल हक की जगह नूर अहमद की वापसी हुई है, वहीं नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन में में वेस्ली बरेसी आए हैं विक्रमजीत सिंह की जगह।