ओमान और नेपाल क्रिकेट टीम ने T20 World Cup 2024 में किया क्वालीफाई, इन दो देशों का सपना तोड़ा
नेपाल और ओमान ने 2024 पुरुष टी-20 वर्ल्ड 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एशिया क्वालीफायर के सेमीफाइनल में ओमान ने बहरीन को 10 विकेट से हराकर और नेपाल ने यूएई को 8 विकेट से हराकर अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में एंट्री की है।
पहले सेमीफाइनल…
नेपाल और ओमान ने 2024 पुरुष टी-20 वर्ल्ड 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एशिया क्वालीफायर के सेमीफाइनल में ओमान ने बहरीन को 10 विकेट से हराकर और नेपाल ने यूएई को 8 विकेट से हराकर अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में एंट्री की है।
पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहरीन ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। जिसमें ओमान के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए आकिब इलियास ने 10 रन देकर 4 विकेट लिए।
इसके जवाब में ओमान ने 14.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली। ओमान के लिए कश्यप प्रजापति ने 44 गेंदों में नाबाद 57 रन और प्रतीक आठवले ने 42 गेंदों में नाबाद 50 रन की शआनदार पारी खेली।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वृत्ति अरविन्द की 64 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। नेपाल के लिए कुशल मल्ला ने 3 विकेट और संदीप लामिचाने ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने 17.1 ओर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। आसिफ शेख ने 51 गेंदों में नाबाद 64 रन की विजयी पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोहित पौडल ने नाबाद 34 रन बनाए।