अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) की उंगली की चोट दोबारा उभर आयी है और इस वजह से वो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) से बाहर हो गए है। अफगानिस्तान ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) को टीम में शामिल किया है। आपको बता दे कि राशिद खान (Rashid Khan) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
त्रिनिदाद के तरौबा में ब्रायन लारा स्टेडियम में पापुआ न्यू गिनी पर अफगानिस्तान की सात विकेट की जीत के बाद आईसीसी की तकनीकी समिति की मंजूरी के बाद मुजीब के रिप्लेसमेंट की घोषणा की गई। मुजीब युगांडा के खिलाफ टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का पहला मैच ही खेले थे। उन्होंने उस मैच में तीन ओवर फेंके और 16 रन देते हुए एक विकेट हासिल किया। अफगानिस्तान ने यह मैच 125 रन से बड़े अंतर से जीत लिया था। अफगानिस्तान अब अपने ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 जून को खेलेगी। इसके बाद सुपर 8 में उनका पहला मैच 20 जून को भारत और 23 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।