भारत और कनाडा के बीच होने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 33वां मैच जो सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाना है वहां टॉस में देरी होगी। इसकी पीछे की वजह वहां हुई भारी बारिश के कारण मैदान का अभी भी गीला होना है। अंपायर अब भारतीय समयनुसार 9 बजे मैदान का इंस्पेक्शन करेंगे।
आपको बता दे कि 3-4 बड़े हेयर ड्रायर अभी भी गीले हिस्सों को सुखाने का काम कर रहे हैं। पिच और स्क्वायर अभी भी कवर से ढंके हुए है। अगर ये मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो किसी भी टीम को कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि भारत सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर गया है और कनाडा टूर्नामेंट से बाहर हो चुका हैं। पिछले कुछ दिनों से फ्लोरिडा में काफी बारिश हो रही है। कल पाकिस्तान और आयरलैंड का मैच भी इसी मैदान पर होना था लेकिन बारिश और मैदान गीला होने की वजह से रद्द हो गया था।
ANOTHER INSPECTION AT 9PM IN LAUDERHILL pic.twitter.com/lzRA53qmt4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 15, 2024