T20 World Cup 2024: अनुशासनात्मक कारणों से नहीं बल्कि इस कारण से गिल जा रहे है भारत वापस
भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। सुपर-8 के मैचों से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रिज़र्व खिलाड़ी शुभमन गिल और आवेश खान को वापस भेजने का फैसला किया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन…
भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। सुपर-8 के मैचों से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रिज़र्व खिलाड़ी शुभमन गिल और आवेश खान को वापस भेजने का फैसला किया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल (Shubman Gill) पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। जी हां, शुभमन गिल को टीम इंडिया के साथ बहुत कम ट्रैवल करते हुए देखा गया और उनका रवैया अनुशासन से बाहर दिखाई दिया जिसके चलते उन्हें स्वदेश भेजने का फैसला लिया गया है। हालांकि अब खबरें आ रही है कि गिल को अनुशासनात्मक मुद्दे के कारण वापस नहीं भेजा रहा है।