भारत और कनाडा के बीच होने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 33वां मैच जो सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाना था वो मैदान गीला होने के कारण रद्द हो गया है। पिछले कुछ दिनों से यहाँ भारी बारिश हो रही है। मैच में टॉस तक नहीं हो पाया।
भारतीय टीम की बता करें तो ग्रुप ए में अभी तक खेले तीनों मैचों में जीत हासिल की है। वो पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। अब भारत सुपर 8 में अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान से और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। ग्रुप ए से सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम USA है। पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा पहले ही इस टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो चुके हैं।
INDIA VS CANADA HAS BEEN ABANDONED DUE TO WET OUTFIELD. pic.twitter.com/BMmiGEbPuZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 15, 2024
India will face Afghanistan next in the Super8 in Barbados on 20th June from 8pm. pic.twitter.com/e3Q5afXDCt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 15, 2024