मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी राहत, चोट से उबरते हुए हार्दिक पांड्या ने शुरू की गेंदबाजी प्रैक्टिस, देखें Video
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी कराते समय टखने में चोट लग गयी थी। इसके बाद से वो मैदान से दूर रहे है। वहीं अब वो टखने की चोट से उबरने के बाद पूरी लय में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया…
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी कराते समय टखने में चोट लग गयी थी। इसके बाद से वो मैदान से दूर रहे है। वहीं अब वो टखने की चोट से उबरने के बाद पूरी लय में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है, जो भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अच्छी बात है। आपको बता दे कि वो इस साल आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे। वहीं जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा बन सकते है।
पांड्या ने अपनी गेंदबाजी और वार्म अप का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, "मुझे वापस आकर अच्छा लग रहा है। मेरी जर्नी 17 साल पहले इसी मैदान से शुरू हुई थी।" आपको बता दे कि पांड्या को 15 दिसंबर को गुजरात टाइटन्स से हाई-प्रोफाइल ट्रेड के बाद बेहद सफल रोहित शर्मा के स्थान पर मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था।