IPL 2021: मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आबू धाबी में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 55वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई को अगर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो यह मुकाबला 171 रनों से जीतना होगा।
मुंबई की टीम के लिए इस…
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आबू धाबी में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 55वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई को अगर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो यह मुकाबला 171 रनों से जीतना होगा।
मुंबई की टीम के लिए इस मुकाबले में पीयूष चावला डेब्यू कर रहे हैं। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन और भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण बाहर हैं। विलियमसन की जगह मनीष पांडे टीम की कमान संभाल रहे हैं औऱ भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद नबी को मौका मिला है।
टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल
पीयूष चावला अपना एमआई डेब्यू कर रहे हैं। यह चौथी आईपीएल टीम है जिसके लिए वह खेलेंगे।
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट