IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित शर्मा चल सकते हैं बड़ी चाल, इस खिलाड़ी को मिल सकती है प्लेइंग XI में जगह
ओपनिंग मैच में मिली हार के बाद जीत की पटरी पर लौटी मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस शनिवार (17 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। मुंबई को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने इसके बाद वापसी…
ओपनिंग मैच में मिली हार के बाद जीत की पटरी पर लौटी मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस शनिवार (17 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। मुंबई को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने इसके बाद वापसी की औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।
तीसरे मुकाबले में मुंबई के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। युवा तेज गेंदबाज मार्को जेंसन की जगह ऑफ स्पिनर जयंत यादव को मौका मिल सकता है।
चेन्नई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती है। पिछले मुकाबले में स्पिनर राहुल चाहर के खाते में भी 4 विकेट आए थे।
मुंबई इंडियंस (संभावित प्लेइंग XI)
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जेंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह