Vijay Hazare Trophy, Rohit Sharma Record: विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते ही रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज़ में इतिहास रच दिया। जयपुर में खेले गए मुकाबले में रोहित ने आक्रामक शतक जड़ते हुए डेविड वॉर्नर के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में उतरे रोहित का यह प्रदर्शन खास चर्चा में है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा ने शानदार वापसी की। बुधवार, 24 दिसंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में रोहित ने अपना पुराना अंदाज़ दिखाया और गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी नजर आए।
रोहित शर्मा ने सिर्फ 94 गेंदों में 155 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने 237 रनों के लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया। टीम ने यह मुकाबला 8 विकेट से और 117 गेंद शेष रहते जीत लिया।