IPL 2021: मुंबई इंडियंस से टक्कर के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का संभावित प्लेइंग XI, बड़ा खिलाड़ी हो सकता है बाहर
आईपीएल के इस सीजन में पहले दो मुकाबले हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम शनिवार (17 अप्रैल) को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच से वापसी करना चाहेगी। हैदराबाद ने जहां अपने दोनों शुरूआती मुकाबले हारे हैं वहीं मुंबई की टीम को दो में…
आईपीएल के इस सीजन में पहले दो मुकाबले हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम शनिवार (17 अप्रैल) को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच से वापसी करना चाहेगी। हैदराबाद ने जहां अपने दोनों शुरूआती मुकाबले हारे हैं वहीं मुंबई की टीम को दो में से एक मैच में जीत मिली है।
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन को मुकाबले में भी नहीं खेल सकेंगे। विलियमसन कोहली की चोट से झूझ रहे और उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के सोशल मीडिया वीडियो में खुद जानकारी दी थी कि वह एक हफ्ते के अंदर सही हो जाएंगे।
चोटिल मिचेल मार्श की जगह हैदराबाद की टीम में जेसन रॉय का क्वारंटीन का समय शुक्रवार को खत्म हो गया है। लेकिन उनका प्लेइंग इलेवन में आना फिलहाल मुश्किल है। प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। रिद्धिमान साहा की जगह ऑलराउंडर केदार जाधव को मौका मिल सकता है। साहा पहले दो मुकाबलों में बल्ले से फ्लॉप रहे थे।
सनराइजर्स हैदराबाद (संभावित प्लेइंग XI)
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, केदार जाधव, राशिद खान, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, टी नटराजन