15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में लौटे विराट कोहली का क्रेज़ बेंगलुरु में सिर चढ़कर बोला। मैच बंद दरवाज़ों के पीछे खेला जा रहा था, लेकिन फैंस कोहली की बल्लेबाज़ी देखने के लिए पेड़ों पर चढ़ गए। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों ने सभी को चौंका दिया। वहीं, कोहली ने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़कर फैंस को पूरा पैसा वसूल एंटरटेनमेंट दिया।
विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी बेंगलुरु में किसी त्योहार से कम नहीं रही। बुधवार, 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-1 पर खेला गया। यह मैच बिना दर्शकों और लाइव प्रसारण के आयोजित किया गया था, लेकिन कोहली के चाहने वालों का जुनून किसी भी पाबंदी को मानने वाला नहीं था।
मैदान के बाहर मौजूद फैंस ने विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। कई प्रशंसक ग्राउंड के बाहर लगे पेड़ों पर चढ़कर शाखाओं पर बैठ गए और वहीं से कोहली की बल्लेबाज़ी का लुत्फ उठाते नजर आए। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और कोहली की लोकप्रियता की एक और मिसाल बन गया।
Unreal Craze for Kohli man br BCCI didn39;t allow fans inside the stadium so fans are climbing tree pic.twitter.com/SFzhwDTuR bholination) December 24, 2025
A Virat Fan watching the match from the tree top.BCCI please provide the Live Streaming from the next match pic.twitter.com/jFNVUJHxT8 Virat Kohli Fan Club (Trend VKohli) December 24, 2025