IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी, दो खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 10वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मुंबई ने टीम में एक बदलाव हुआ है। अनफिट सौरव तिवारी की जगह…
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 10वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मुंबई ने टीम में एक बदलाव हुआ है। अनफिट सौरव तिवारी की जगह युवा इशान किशन को टीम में मौका मिला है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। इस मुकाबले इसरू उदाना और एडम जाम्पा ने डेब्यू किया है। उन्हें जोश फिलिप और डेल स्टेन की जगह मौका मिला है। वहीं उमेश यादव की जगह गुरुकीरत मान को जगह मिली है। विकेटकीपर की भूमिका में एबी डी विलियर्स निभा रहे हैं।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, शिवम दुबे, एडम जाम्पा, इसुरु उदाना, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, गुरुकीरत मान, युजवेंद्र चहल