IPL 2020: एबी डी विलियर्स,पड्डीकल-फिंच की तूफानी पारियों से आरसीबी ने मुंबई इडियंस को दिया 202 रनों का लक्ष्य
एबी डी विलियर्स, देवदत्त पड्डीकल और एरॉन फिंच के शानदार अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दुबई में खेले जा रहे आईपीएल के 10वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रनों का 202 रनों का लक्ष्य दिया है।
डी विलियर्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते…
एबी डी विलियर्स, देवदत्त पड्डीकल और एरॉन फिंच के शानदार अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दुबई में खेले जा रहे आईपीएल के 10वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रनों का 202 रनों का लक्ष्य दिया है।
डी विलियर्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली।
पड्डीकल ने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक लगाते हुए 40 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। वहीं फिंच ने 35 गेंदों में सात चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। अंत में शिवम दुबे ने 10 गेंदों में तीन छक्कों और एक छक्के की मदद से नाबाद 27 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट ने दो और राहुल चाहर ने एक विकेट अपने खाते में डाला।