मुंबई की लगातार छठी जीत, 218 रन का पीछा करते हुए बिखरी राजस्थान, 100 रन से शर्मनाक हार, पॉइंट्स टेबल में मचाया तूफान
Match Highlights: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम(Sawai Mansingh Stadium) में खेले गए IPL 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) ने राजस्थान रॉयल्स(RR) को 2012 के बाद इस मैदान पर 100 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। यह जीत मुंबई की लगातार छठी जीत है, जिससे टीम अंकतालिका(Points Table)…
Advertisement
मुंबई की लगातार छठी जीत, 218 रन का पीछा करते हुए बिखरी राजस्थान, 100 रन से शर्मनाक हार, पॉइंट्स टेब
Match Highlights: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम(Sawai Mansingh Stadium) में खेले गए IPL 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) ने राजस्थान रॉयल्स(RR) को 2012 के बाद इस मैदान पर 100 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। यह जीत मुंबई की लगातार छठी जीत है, जिससे टीम अंकतालिका(Points Table) में पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं, राजस्थान को 11वें मैच में 8वीं हार मिली और टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।