नामिबिया ने जिम्बाब्वे को T20I सीरीज हराकर रचा इतिहास, 101 रन बनाकर भी आसानी से जीता मैच
जेजे स्मिट के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर नामिबिया ने सोमवार (30 अक्टूबर) को विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे को 8 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही नामिबिया ने सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली है।…
जेजे स्मिट के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर नामिबिया ने सोमवार (30 अक्टूबर) को विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे को 8 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही नामिबिया ने सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली है। 102 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे 19.2 ओवर में 93 रन पर ऑलआउट हो गई।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नामिबिया ने 18.4 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। जेजे स्मिट 29 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, टीम के 7 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
सिकंदर रजा ने 4 विकेट, तेंदर चतारा ने 3 विकेट, रिचर्ड नगरवा ने 2 विकेट औऱ रयान बर्ल ने 1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे के लिए ल्यूक जॉन्गवे ने 24 रन, निक वेल्च ने 23 रन की पारी खेले।
नामिबिया के लिए जेजे स्मिट और बर्नार्ड शोल्ट्ज़ ने 3-3 विकेट, जैन फ्राईलिंक, गेरहार्ड इरास्मस और टैंगेनी लुंगामेनी ने 1-1 विकेट लिया।