T20 World Cup 2024 के लिए नामीबिया टीम की घोषणा, 33 गेंद में शतक ठोकने वाला खिलाड़ी बाहर
नामीबिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान गेरहार्ड इरास्मस को सौंपी गई है। लेकिन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले जान निकोल लोफ़्टी-ईटन को जगह नहीं दी है।
लॉफ्टी-ईटन ने फरवरी में नेपाल के खिलाफ टी-20…
नामीबिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान गेरहार्ड इरास्मस को सौंपी गई है। लेकिन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले जान निकोल लोफ़्टी-ईटन को जगह नहीं दी है।
लॉफ्टी-ईटन ने फरवरी में नेपाल के खिलाफ टी-20 इंटरनेशऩल इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था, उन्होंने इसके लिए सिर्फ 33 गेंद खेली थी। बता दें कि लॉफ़ी-ईटन वर्तमान में नामीबिया में अनुशासनात्मक कार्यवाही का विषय है। क्रिकेट नामीबिया ने कहा कि वे "मामला सुलझने से पहले कोई टिप्पणी नहीं कर सकते"।
25 मई तक सभी टीमें कोई बदलाव कर सकती है, उस समय 16 सदस्यों में से कोई एक खिलाड़ी बाहर जाएगा। बता दें कि टूर्नामेंट के लिए फाइनल 15 खिलाड़ी ही चुने जाने हैं।
नामीबिया ग्रुप बी का हिस्सा है, जिसमें उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और ओमान की टीम है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नामीबिया की टीम
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन, माइकल वान लिंगेन, डायलन लीचर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, तांगेनी लुंगामेनी, निको डेविन, जे जे स्मिट, जान फ्राइलिनक, जेपी कोट्ज़, डेविड विसे, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, मालन क्रूगर, पीडी ब्लिग्नॉट।