नाथन लियोन लॉर्ड्स टेस्ट में पूरा करेंगे अनोखा शतक,महान सुनील गावस्कर की रिकॉर्ड लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर बुधवार (28 जून) से इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। लियोन का यह ऑस्ट्रेलिया के लगातार 100वां टेस्ट मैच होगा। 1 अगस्त 2013 से…
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर बुधवार (28 जून) से इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। लियोन का यह ऑस्ट्रेलिया के लगातार 100वां टेस्ट मैच होगा। 1 अगस्त 2013 से वह लगातार 99 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं।
लियोन लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के छठे औऱ ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस लिस्ट में पहले स्थान पर एलिस्टर कुक हैं, जिन्होंने लगातार 159 मैच खेले थे। इसके अलावा एलन बॉर्डर ने 153, मार्क वॉ ने 107, सुनील गावस्कर ने 106 और ब्रेंडन मैकुलम ने लगातार 101 टेस्ट मैच खेले थे।
इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनके पास एक कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। अगर लियोन 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो उनके टेस्ट क्रिकेट में उनके 500 विकेट हो जाएंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह आठवें गेंदबाज बनेंगे।