SA vs NED: नीदरलैंड ने SA को हराकर किया एक और उलटफेर, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात
नीदरलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी एक बड़ा उलटफेर कर दिया है। मंगलवार, 17 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया। इस वर्षा बाधित मैच…
नीदरलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी एक बड़ा उलटफेर कर दिया है। मंगलवार, 17 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया। इस वर्षा बाधित मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर नीदरलैंड्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था और नीदरलैंड्स ने 43 ओवर के इस मैच में 8 विकेट खोकर 243 रन बनाए थे।