वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया। नीदरलैंड की तरफ से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) और गेंदबाजों ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। इससे पहले नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 13 रन से हराते हुए उलटफेर किया था। बारिश के कारण यह मैच देर से शुरू हुआ और 43-43 ओवर करना पड़ा था।
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 43 ओवरों में 245/8 रन का स्कोर टांगा। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 78(69)* रन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और एक छक्के लगाए। उनके अलावा रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 29(19) और आर्यन दत्त ने 23(9)* रन बनाये। कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और मार्को यानसेन ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 43(52) रन विड मिलर ने बनाये। उनके अलावा केशव महाराज ने 40(37) रन की पारी खेली। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लोगान वैन बीक के खाते में गया। रूलोफ वैन डेर मेरवे, बास डी लीडे और पॉल वैन मीकेरेन ने 2-2 विकेट हासिल किये।