
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारत ने न्यूजीलैंड को 34.3 ओवर में कुल 108 रन पर ऑलआउट कर दिया। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रन की पारी खेली। इसके अलावा मिचेल सैंटनर ने 27 और माइकल ब्रेसवेल ने 22 रन की पारी खेली। टीम के बाकी 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट, वॉशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या ने दो-दो, वहीं मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को पहले ही ओवर में झटका लगा। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने रन नहीं दिए और कीवी टीम में दबाव बनाया, जिसके चलतेथोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। न्यूजीलैंड के पहले पांच विकेट सिर्फ 15 रन पर गिर गए थे, इसके बाद छठे विकेट के लिए 41 रन की और सातवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी देखने को मिली।