NED vs NZ: सैंटनर-मिचेल ने जड़े तूफानी पचास, न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में नीदरलैंड को रौंदकर जीती सीरीज
न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (5 अगस्त) को खेले गए दूसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में नीदरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। नीदरलैंड ने 147 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 14 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर ही…
न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (5 अगस्त) को खेले गए दूसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में नीदरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। नीदरलैंड ने 147 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 14 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और 26 रन के कुल स्कोर पर ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (2) और फिन एलेन (13) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान मिचेल सैंटनर और डेरिल मिचेल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 123 रनों की विजयी साझेदारी की। सैंटनर ने 42 गेंदों में नौ चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन बनाए, वहीं मिचेल ने 27 गेंदों में चार चौकों औऱ दो छक्कों की बदौलत नाबाद 51 रन की पारी खेली।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुई नीदरलैंड ने 4 विेकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। बेस डी लीडे ने 48 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए। इसके अलावा टॉम कूपर ने 17 गेंद में 26 रन, और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने ने 20 गेंद में नाबाद 26 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने दो विकेट, वहीं ब्लेयर टिकनर,ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।