भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा के इंग्लैंड के खिलाफ नॉन स्ट्राइकर छोर पर चार्ली डीन को रन आउट करने से उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और न्यूजीलैंड की क्रिकेटर एमेलिया केर का कहना है यह नियमों के अंदर है लेकिन वह खुद ऐसा नहीं करेंगी।
इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 17 रन चाहिए थे। डीन 80 गेंदों में 47 रन बना चुकी थीं। वह नॉन स्ट्राइकर छोर पर क्रीज से बाहर निकल आयीं और गेंदबाज दीप्ति ने बेल्स निकाल दीं। इस तरह रन आउट होने से डीन की आंखों में आंसू आ गए और देखने वाले अचंभित रह गए।
दीप्ति का डीन को मांकडिंग करना तब से चर्चा का विषय बना हुआ है। इंग्लैंड के आलराउंडर मोईन अली, महिला टीम की कप्तान हीथर नाईट और कई अन्य ने इस तरह के रन आउट पर अपने विचार रखे हैं।
शुक्रवार को केर के हवाले से आईसीसी ने कहा, "यह खेल के नियमों के अंदर है। यदि इस तरह की घटनाएं और होती हैं तो बल्लेबाज और जागरूक रहेंगी।"
केर के विचार के जवाब में न्यूजीलैंड की क्रिकेटर फ्रैंकी मैकाय ने कहा कि उन्होंने एक बार नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट किया था लेकिन उसके बाद उन्होंने ऐसा करना छोड़ दिया।
मैकाय ने रन आउट का बचाव करते हुए कहा, "हम ऐसा मैच चाहते हैं जिसमें बल्ले और गेंद के बीच संतुलन हो लेकिन यदि बल्लेबाज इस तरह क्रीज से बाहर निकलकर फायदा उठाना चाहता है तो मुझे लगता है कि मांकडिंग की वापसी हुई है।"