CT 2025: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी,प्लेइंग XI पर डालें नजर
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम रविवार (9 मार्च) को भारत के खिलाफ दुबई में फाइनल खेलेगी।
…
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम रविवार (9 मार्च) को भारत के खिलाफ दुबई में फाइनल खेलेगी।
न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। बीमार होने के चलते साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा पिछला मुकाबला नहीं खेल पाए थे. उन्होंने इस मैच से वापसी की है औऱ ट्रिस्टब स्टब्स बाहर गए हैं।
टीमें इस प्रकार है
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेलटन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।