2nd ODI: टॉम ब्लंडल-हेनरी निकल्स के दम पर न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दिया 255 रनों का लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 255 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही औऱ 36 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट…
न्यूजीलैंड ने ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 255 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही औऱ 36 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। इसके बाद हेनरी निकल्स औऱ टॉम ब्लंडल ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 95 रन जोड़े।
ब्लंडल ने 66 गेंदों में 68 रन और निकल्स ने 61 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। इसके अलावा ईश सोढ़ी ने 35 रन बनाए। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 49.2 ओवर में 254 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए खलील अहमद और मेहदी हसन ने 3-3 विकेट, मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट वहीं हसन महमूद और नसुम अहमद ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।