IN-W vs NZ-W 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार, 29 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है।
टीमें -
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा।
न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (डब्ल्यू), हन्ना रोवे, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास।
IN-W vs NZ-W 3rd ODI Dream11 Prediction: हरमनप्रीत कौर या सोफी डिवाइन, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team#INDvsNZ #indwvsnzw https://t.co/kcFBFvMVNv
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 29, 2024