IPL 2025: निकोलस पूरन के पास इतिहास रचने का मौका, वेस्टइंडीज के 3 क्रिकेटर ही बना पाए हैं ये रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास शनिवार (12 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला 3.30 बजे से शुरू होगा।
पूरन अगर…
लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास शनिवार (12 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला 3.30 बजे से शुरू होगा।
पूरन अगर इस मैच में 70 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अभी तक 389 मैच की 363 पारियों मे 8930 रन बनाए हैं। अभी तक वेस्टइंडीज के तीन क्रिकेटर ही टी-20 क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंच पाए हैं, जिसमें क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड औऱ आंद्रे रसेल का नाम शुमार है।
बता दें कि पूरन मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। अभी तक खेले गए पांच मुकाबलों में 72 की औसत से 288 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है।