क्या सूर्यकुमार यादव हैं क्रिकेट के नए यूनिवर्स बॉस?, गेल बोले - 'यूनिवर्स बॉस सिर्फ एक था, एक है और एक ही रहेगा'
इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 फॉर्मेट में एक अलग ही खिलाड़ी नजर आते हैं। ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ टी20 इंटरनेशनल में 46 से ऊपर की औसत और 172 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बना रहा है। ऐसे में ICT फैंस कभी SKY की तुलना…
Advertisement
क्या सूर्यकुमार यादव हैं क्रिकेट के नए यूनिवर्स बॉस?, गेल बोले - 'यूनिवर्स बॉस सिर्फ एक था, एक है और
इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 फॉर्मेट में एक अलग ही खिलाड़ी नजर आते हैं। ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ टी20 इंटरनेशनल में 46 से ऊपर की औसत और 172 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बना रहा है। ऐसे में ICT फैंस कभी SKY की तुलना एबी डी विलियर्स से करते हैं तो कभी वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle) से। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या क्रिस गेल भी सूर्यकुमार यादव में एक नया यूनिवर्स बॉस देखते हैं या नहीं।