1 ऑस्ट्रेलियन ने 140 करोड़ दिल तोड़े, तो दूसरे ने 140 करोड़ लोगों को खुश कर दिया
भारत की 140 करोड़ जनता इस साल (2023) नवंबर का महीना दो ऑस्ट्रेलियन्स के चलते कभी नहीं भूलेगी। एक ऑस्ट्रेलियन ने 140 करोड़ दिलों को तोड़ने का काम किया तो एक ने इन्हीं दिलों को खुश होने का मौका दे दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं कअंतरराष्ट्रीय टनल…
Advertisement
1 ऑस्ट्रेलियन ने 140 करोड़ दिल तोड़े, तो दूसरे ने 140 करोड़ लोगों को खुश कर दिया
भारत की 140 करोड़ जनता इस साल (2023) नवंबर का महीना दो ऑस्ट्रेलियन्स के चलते कभी नहीं भूलेगी। एक ऑस्ट्रेलियन ने 140 करोड़ दिलों को तोड़ने का काम किया तो एक ने इन्हीं दिलों को खुश होने का मौका दे दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं कअंतरराष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स की, जिन्होंने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 मंजदूरों को सकुशल बाहर निकालने में अपना सबकुछ झोंक दिया।