SL vs PAK: पाकिस्तान के 36 साल के गेंदबाज ने रचा इतिहास, अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये रिकॉर्ड
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नौमन अली ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
नौमान ने दूसरी पारी में पहले छह विकेट हासिल किए। इसके साथ ही…
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नौमन अली ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
नौमान ने दूसरी पारी में पहले छह विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने वाले तीसरे सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 36 साल 293 दिन के उम्र में पांच विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में मोहम्मद नजीर (37 साल 216 दिन) और सईद अजमल (36 साल 300 दिन) की उम्र में यह कारनामा किया था।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने श्रीलंका के 166 रन के जवाब में 5 विकेट के नुकसान पर 576 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। पाकिस्तान ने पहली पारी में 410 रनों की विशाल बढ़त बनाई थी।