आयरलैंड क्रिकेट टीम ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में किया क्वालीफाई, मैच रद्द होने से हुआ फायदा
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह पक्की कर ली है। जर्मनी के खिलाफ गुरुवार (27 जुलाई) को होने वाला यूरोप क्वालीफायर का मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने के बाद आयरलैंड टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर गई। जर्मनी के खिलाफ मुकाबले में एक…
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह पक्की कर ली है। जर्मनी के खिलाफ गुरुवार (27 जुलाई) को होने वाला यूरोप क्वालीफायर का मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने के बाद आयरलैंड टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर गई। जर्मनी के खिलाफ मुकाबले में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। बता दें कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले 2024 वर्ल्ड कप में दो टीम के स्थान खाली थे।
आयरलैंड पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और इटली, डेनमार्क,ऑस्ट्रेलिया और जर्सी की टीम को मात दी। टीम के फिलहाल पांच मैच में 9 पॉइंट्स हैं औऱ टीम को अभी स्कॉटलैंड के खिलाफ एक मैच खेलना है।
गौरतलब है कि इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में आयरलैंड क्वालीफाई करने में असफल रही है।