NZ vs SL: केन-निकल्स ने खेली दोहरा शतकीय पारी, न्यूजीलैंड ने 580 पर पारी घोषित की
NZ vs SL: वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट पर 580 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने दोहरा शतकीय पारी खेली। केन विलियमसन ने 23 चौकें और 2 छक्का की…
NZ vs SL: वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट पर 580 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने दोहरा शतकीय पारी खेली। केन विलियमसन ने 23 चौकें और 2 छक्का की मदद से 215 रनों की पारी खेली। वहीं, हेनरी निकल्स ने भी नाबाद 200 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 363 रनों की साझेदारी की।
श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में कासुन रजिता ने दो विकेट चटकाए। वहीं, धनंजय डी सिल्वा और प्रभात जयसुरिया ने एक-एक विकेट लिएई