8 जून,(CRICKETNMORE)। शेन डोवरिच (नाबाद 125) की शानदार शतकीय पारी के दम पर 246 के स्कोर पर अपने छह विकेट गंवाने वाली वेस्टइंडीज टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पारी 414 रनों पर घोषित कर दी। क्वींस पार्क ओवल मैदान पर जारी इस मैच में अपनी पहली पारी खेलने उतरी श्रीलंका ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 31 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं।
PICS: देखें टीम इंडिया के क्रिकेटरों की खूबसूरत वाइफ्स, बिल्कुल हैं परी जैसी
414 रन का विशाल स्कोर बनाने के दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों एक खास रिकॉर्ड बना दिया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों मे छठे विकेट के लिए 90 रन, सातवें विकेट के लिए 102 रन और आठवें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की।
टेस्ट क्रिकेट के 141 साल के इतिहास में ऐसा पांचवीं बार हुआ है जब एक पारी में छठे, सातवें और आठवें विकेट के लिए 75 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई है। साथ ही यह वेस्टइंडीज टीम ने भी ऐसा पहली बार ही किया है।
Windies innings v SL had.....
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) June 8, 2018
90 run stand for 6th wicket
102 run stand for 7th &
75 run stand for 8th
Only the fifth time in Test cricket that 6th, 7th & 8th wkts have added 75 or more runs in the same innings - first such instance for Windies, also the first vs SL.#WIvSL