आयरलैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम एकमात्र टेस्ट मैच में पहले ही दिन पहली पारी में 71.3 ओवर में 210 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा रन प्रिंस मास्वाउरे ने बनाये। उन्होंने 152 गेंद में 8 चौको की मदद से 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जॉयलॉर्ड गम्बी ने 99 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 49 रन की पारी खेली। सीन विलियम्स ने 41 गेंद में 5 चौको की मदद से 35 रन की पारी खेली। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट एंडी मैकब्राइन और बैरी मैकार्थीको मिले। 2 विकेट मार्क अडायर के खाते में गए। एक-एक विकेट क्रेग यंग और कर्टिस कैम्फर को मिला।
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पीटर मूर, कर्टिस कैम्फर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, मैथ्यू हम्फ्रेस।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: जॉयलॉर्ड गम्बी, प्रिंस मास्वाउरे, डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड नगारावा, तनाका चिवांगा, तेंदई चतारा।