इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों की क्रिकेट में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम सातवें पायदान पर रही थी। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम अपने टाइटल को डिफेंड नहीं कर पायी थी। ऐसे में वर्तमान हेड कोच मैथ्यू मॉट (Matthew Mott) की जगह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) को सीमित ओवरों की क्रिकेट का हेड कोच बना सकती हैं।
पिछले कुछ महीनों में दो वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद, ईसीबी एक नए कप्तान के साथ-साथ सफेद गेंद प्रारूप में एक नए हेड कोच पर विचार कर रहा है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न सिर्फ कोच मैथ्यू मॉट बल्कि जोस बटलर पर भी कप्तानी पद गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। इंग्लैंड के हेड कोच के रूप में मॉट की जगह लेने वालों में एंड्रयू फ्लिंटॉफ का नाम सबसे आगे चल रहा है। Inews.co.uk के अनुसार, इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक रॉब की चाहते थे कि वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन मॉट की जगह लें। हालाँकि, मॉर्गन ने हाल ही में खुद को इससे अलग कर लिया।
Andrew Flintoff favourite to become England's new White Ball coach. (iPaper Sports). pic.twitter.com/aAogW9Un4U
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 25, 2024