नींद पड़ी थी इस बांग्लादेशी गेंदबाज पर भारी, भारत के खिलाफ T20 World Cup मैच में किया गया था बाहर
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज और टी-20 इंटरनेशनल टीम के उप-कप्तान तस्कीन अहमद ने भारत के खिलाफ हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में टीम बस छूटने के बाद तय समय पर स्टेडियम मे ना पहुंचने के लिए मांफी मांगी है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने…
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज और टी-20 इंटरनेशनल टीम के उप-कप्तान तस्कीन अहमद ने भारत के खिलाफ हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में टीम बस छूटने के बाद तय समय पर स्टेडियम मे ना पहुंचने के लिए मांफी मांगी है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर क्रिकबज को बताया, “ सही समय पर नींद से ना उठ पाने के चलते तस्कीन से टीम बस छूट गई थी। बता दें तस्कीन को भारत के खिलाफ हुए सुपर 8 मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। मैनेजमैंट ने चौंकाते हुए इस मैच में सिर्फ दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया था।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि तस्कीन फोन नहीं उठा रहे थे,जिसके बाद हेड कोच चंडिका हथुरूसिंघा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं चुनने का फैसला किया, हालांकि बांग्लादेशी बोर्ड के अधिकारी इससे सहमत नहीं थे।
बांग्लादेश बोर्ड के अधिकारी ने कहा, “यह सच बात है कि तस्कीन टीम बस छूटने के कारण बाद में टीम से जुड़े थे। लेकिन वह खेले क्यों नहीं वो सिर्फ कोच बता कतते हैं। वहां भारत के खिलाफ मैच में टीम के प्लान का हिस्सा थे या नहीं, इसका जवाब सिर्फ हेच कोच दे सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “ अगर कोच या खिलाड़ी के बीच में को मतभेद होता तो वह अफगानिस्तान के खिलाफ हुए अगले मैच में कैसे खेलते हैं। समय पर नहीं उठ पाने के चलते उन्होंने खिलाड़ियों और बाकी सब से मांफी मांगी थी।”