PAK vs NZ: इमाम उल हक ने खेली 90 रनों की पारी, न्यूजीलैंड के सामने 288 रनों का लक्ष्य
PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों के वनडे सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 7 चौकों और…
PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों के वनडे सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 7 चौकों और एक छक्का के मदद से 90 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान बाबर आजम ने 54 रन बनाए। जबकि, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 32 रन और अघा सलमान ने 31 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में मैट हेनरी ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, एडम मिल्ने ने दो विकेट लिए। जबकि, एक विकेट कोल मैककोन्ची ने लिया।