PAK vs NZ: मार्क चैपमैन ने खेली शतकीय पारी, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
PAK vs NZ: पकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों के टी20 सीरीज के आखिरी न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाबाद 98 रनों की पारी के बदौलत निर्धारित…
PAK vs NZ: पकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों के टी20 सीरीज के आखिरी न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाबाद 98 रनों की पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाए थे। जिसके जवाबा में न्यूजीलैंड की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए 57 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों के साथ 104 रनों की पारी खेलने वाले मार्क चैपमैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, जेम्स नीशम ने भी 25 गेंदों में 45 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर ने दो विकेट लिए। जबकि, एक विकेट इश सोढ़ी ने नाम रहा।