PAK vs NZ: पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, फखर जमान ने नाबाद 180 रन बनाए
PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों के वनडे सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिशेल के 129 रन और कप्तान टॉम लाथम के 98 रनों…
PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों के वनडे सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिशेल के 129 रन और कप्तान टॉम लाथम के 98 रनों के पारी के दम पर 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रनों का स्कोर खड़ा किया। 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 48.2 ओवर में 7 विकेट रहते मैच अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 144 गेंदों में 17 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 180 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान बाबर आजम ने 65 रन और मोहम्मद रिजवान ने 54 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में इश सोढ़ी, हेनरी शिपली और मैट हेनरी ने एक-एक विकेट लिए। वहीं, पाकिस्तान के लिए हरीश रऊफ ने चार विकेट चटकाए। जबकि, एक विकेट नसीम शाह ने नाम रहा।