ओमाइमा सोहैल (13 रन पर पांच विकेट और दो कैच) के शानदार खेल की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को महिला एशिया कप में मंगलवार को सात गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने श्रीलंका को 18.5 ओवर में 112 रन पर समेटने के बाद 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 113 रन बनाकर आसान जीत हासिल की। पाकिस्तान की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही और वह 10 पॉइंट्स के साथ टेबल में भारत के बाद दूसरे स्थान पर रहा।
श्रीलंका आठ पॉइंट्स के साथ तीसरे और थाईलैंड छह पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर रहा। 13 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला थाईलैंड से और पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होगा।
श्रीलंका की तरफ से कप्तान एवं ओपनर चमारी अटापट्टू ने सर्वाधिक 41 रन बनाये। ओशादी रनासिंघे ने 26 रन बनाये। ऑफ स्पिनर ओमाइमा सोहैल ने चार ओवर में 13 रन पर पांच विकेट लिए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
पाकिस्तान की तरफ से निदा डार ने नाबाद 26, आलिया रियाज ने 20 और आयशा नसीम ने नाबाद 16 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई। श्रीलंका की तरफ से कविशा दिलहारी ने 16 रन पर दो विकेट लिए।