पाकिस्तान क्रिकेटर रजा हसन ने इस भारतीय महिला से की शादी
पाकिस्तान क्रिकेटर रजा हसन (Raza Hasan) ने भारतीय महिला पूजा बोमन (Pooja Boman) से सगाई कर ली है। क्रिकेटर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर तस्वीर साशेयर करते हुए दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अगले साल जनवरी या फरवरी में शादी करने वाले हैं।
रजा ने कहा कि, "यह…
पाकिस्तान क्रिकेटर रजा हसन (Raza Hasan) ने भारतीय महिला पूजा बोमन (Pooja Boman) से सगाई कर ली है। क्रिकेटर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर तस्वीर साशेयर करते हुए दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अगले साल जनवरी या फरवरी में शादी करने वाले हैं।
रजा ने कहा कि, "यह शेयर करते हुए रोमांचित हूं कि मेरी सगाई हो गई है! मैंने अपने जीवन के प्यार से हमेशा के लिए मेरा बनने के लिए कहा, और उन्होंने हाँ कहा! एक साथ आगे के सभी कारनामों के लिए उत्साहित हूं।"
स्पिन गेंदबाज रजा ने पाकिस्तान के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 5.76 के इकॉनमी रेट की मदद से 10 विकेट हासिल किये है। वहीं 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले एकमात्र वनडे मैच में एक विकेट चटकाया है। रज़ा अमेरिका चले गए हैं। गौरतलब है कि पूजा भी अमेरिका में रहती हैं।