4th T20I: मोहम्मद रिजवान ने खेली 90 रन की धमाकेदार पारी, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दिया 159 रन का लक्ष्य
मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे चौथे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
रिजवान ने 63 गेंदों में 6…
मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे चौथे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
रिजवान ने 63 गेंदों में 6 चौकों और 2 छ्क्कों की मदद से नाबाद 90 रन की पारी खेली। वहीं सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद नवाज ने 9 गेंदों में नाबाद 21 रन और बाबर आजम ने 11 गेंदों में 19 रन बनाए। जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हैनरी ने 2-2 विकेट, वहीं एडम मिल्ने ने 1 विकेट लिया।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
न्यूजीलैंड: फिन एलन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन।
पाकिस्तान: सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमान, साहिबजादा फरहान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, जमान खान।