एशिया कप के छठे मुकाबले में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान और फखर ज़मान की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 193 रन बनाए हैं।
इस मैच में पाकिस्तान कप्तान बाबर आज़म फ्लॉप साबित हुए। बाबर का विकेट एहसान खान ने चटकाया। हांगकांग के खिलाफ बाबर महज़ 8 गेंदों पर सिर्फ 9 ही रन बना सके थे। खुशदिल शाह ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की और अंतिम ओवर्स में 233.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 15 बॉल पर 35 रन ठोके दिए। खुशदिल ने अपनी पारी में 5 बड़े छक्के लगाए जिसके दम पर पाकिस्तान की पारी को धमाकेदार फिनिश मिला।
हांगकांग के लिए एकलौते समफ गेंदबाज़ एहसान खान रहे। एहसान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस गेंदबाज़ के नाम बाबर आज़म और फखर जमान का विकेट रहा। अब यह मुकाबला हांगकांग को जीतने के लिए 194 रन बनाने होंगे।