कप्तान बिस्माह मारूफ औऱ आयशा नसीम की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने न्यूलैंड्स में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारत को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के लिए मारूफ ने सबसे ज्यादा 68 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके जड़े। वहीं नसीम ने 25 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए।
बिस्माह मारूफ औऱ आयशा नसीम ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 81 रन की अटूट साझेदारी की। जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जो महिला टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
भारत के लिए राधा यादव ने दो, वहीं दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकर ने एक-एक विकेट हासिल किया।