भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से खेला जाने वाला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच अब धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा। धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम फिलहाल को इंटरनेशनल मैच आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। अभी नए वेन्यू का चुनाव नहीं हुआ है, लेकिन इंदौर और राजकोट इस रेस में हैं।
धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पिछले साल फरवरी में दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए थे। इसके बाद से यहां कोई इंटरनेशऩल मैच नहीं खेला गया है। धर्मशाला में आजतक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला गया है, 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच,जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी।
गौरतलब है कि भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।