पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने फाइनल 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। युवा तेज गेंदबाज नसीम साह कंधे की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। नसीम की जगह टीम में हसन अली को मौका मिला है। हसन ने पाकिस्तान के लिए आखिरी वनडे मैच जून 2022 में खेला था।
भारत के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले के दौरान नसीम को सीधे कंधे में चोट आई थी। जिसके बाद वह पूरे एशिया कप से बाहर हो गए थे। इसके अलावा टीम में स्पिनर उस्मा मीर को जगह मिली है, जिन्होंने इस साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। मीर पाकिस्तान की एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं थे। टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है ऑलराउंडर फहीम अशरफ को। इसके अलावा मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद और जमान खान को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर चुना गया है।
पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ और 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के खिलाफ वॉर्मअप मैच होगा।
2023 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम
फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर , हसन अली।
Pakistan's 15-member ICC World Cup squad #CWC23 pic.twitter.com/RlWfJNmf4u
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) September 22, 2023