PNG ने यूएई को उसके घर में हराकर रचा इतिहास, वनडे में दर्ज की सबसे बड़ी जीत
चैड सॉपर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पपुआ न्यू गिनी (PNG) ने दुबई इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप लीग दो 2019-23 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 131 रनों से हरा दिया। रनों के हिसाब से पपुआ न्यू गिनी की यह सबसे बड़ी जीत…
चैड सॉपर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पपुआ न्यू गिनी (PNG) ने दुबई इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप लीग दो 2019-23 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 131 रनों से हरा दिया। रनों के हिसाब से पपुआ न्यू गिनी की यह सबसे बड़ी जीत है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पपुआ न्यू गिनी ने सेसे बाऊ (74) और टोनी उरा (51) के अर्धशतकों के दम पर 49.1 ओवर में 262 रन बनाए। इसके जवाब में यूएई की टीम 34.2 ओवर में 131 रनों पर ऑलआउट हो गई।
पपुआ न्यू गिनी के लिए सॉपर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Biggest runs win by PNG in ODIs:
131 runs - v UAE, today
58 runs - v Hong Kong, 2018— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 28, 2023